logo

हेमंत सोरेन के क्षेत्र से जीतकर लोकसभा पहुंचा हूं– संसद में बोले गोड्डा MP निशिकांत दुबे  

MP02.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

संसद में आज बीजेपी के गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने जेएमएम पर हमला करते हुए कहा कि झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के विधानसभा क्षेत्र से जीतकर लोकसभा पहुंचा हूं। बीजेपी सांसद ने झारखंड सरकार को घेरते हुए कहा, “जिस जगह से हेमंत सोरेन विधायक है, मै उस क्षेत्र से जीत कर सदन पहुंचा हूं।” सासंद ने आगे कहा कि विपक्ष का आरोप है कि पीएम मोदी मुसलमानों की बात करते हैं। घुसपैठियों की बात करते हैं। सांसद ने कहा कि पूरे संथाल परगना प्रमंडल में बांग्लादेशियों की जनसंख्या आदिवासियों से अधिक होती जा रही है। साहिबगंज से सटे अधिकतर इलाकों में इनकी मनमानी चलती है। 

गोपीचक गांव का जिक्र किया 

सांसद ने कहा कि बांग्लादेशी लोग लोग आदिवासी बहू बेटियों को अपना निशाना बना रहे हैं। इसके खिलाफ झारखंड में लगातार आवाज उठ रही है। कहा, उन्होंने 2009 से लेकर अब तक सदन में 200 बार घुसपैठियों की चर्चा की है। सांसद ने झारखंड के गोपीचक गांव का जिक्र करते हुए कहा कि 15 दिन पहले ही इस गांव में घुसपैठियों ने गांव पर हमला किया। घरों को जलाया गया लेकिन इसके बावजूद भी राज्य की गठबंधन सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। 


 

Tags - Nishikant DubeyLok SabhaHemant SorenJharkhand News